Home About Us Samiti Form Gallery Find Details Contact Us
Prabhitech Software Solution datia अखंड
सशक्त भारत
हिन्द
समर्थ भारत
फ़ौज
अखण्ड भारत
MBM Infotech System datia
PAN No :AAKTA1548B MSME No: UDYAM-MP-15-0005746 Registration No: MP09602023A12204984
अखण्ड भारत निर्माण हेतु प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण [Basic military training for the creation of a Akhand Bharat]
Close

MBM Infotech System datia

अखण्ड हिन्द फ़ौज दतिया , आपका स्वागत करता हे |
(May I Help You)

Address: Akhand Hind Fauj Gama Pahalwan Ka Akhada Bundela Colony Datia-475661
Website: https://ahfhindustan.com/
E-mail: ahfhindustanindia@gmail.com



अखण्ड हिन्द फ़ौज , आपका स्वागत करता हे | (May I Help You)


Latest News / Activity

Akhand Hind Fauj Running competetion 2023, call to more info : +91-9753547873 More Info....

अखंड हिंद फौज (2025 ग्रेट A) प्रारंभिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 14 नवंबर से 20 नवंबर तक सोनागिरी विशाल धर्मशाला दतिया मध्य प्रदेश में किया जाएगा जिसमें ग्वालियर, चम्बल संभाग के बच्चे प्रतिभाग जिला दतिया,ग्वालियर, डबरा, भिंड, मेहगांव,शिवपुरी, खनियाधाना पिछोर ,बसाई ,गुना

Coming soon महाकौशलप्रांत (रीवा) प्रारंभिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर (ग्रेट A) जिसमें, रीवा, मैहर, कटनी, अमरपाटन, दमोह

17/06/2025 to 27/06/2025 Advance Leadership Camp

अखण्ड हिन्द फौज प्राथमिक घोष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 01/01/2024 शाम से 08/01/2024प्रातः तक

आज दिनांक 10 मई 2024 प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कमांड ग्वालियर में परीक्षा कराई गई्रा

आज दिनांक 10 मई 2024 दोपहर 12:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक कमांड भिंड में परीक्षा कराई गई्रा

आज दिनांक 10 मई 2024 प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कमांड मुरैना में परीक्षा कराई गई्रा

आज दिनांक 10 मई 2024 दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00बजे तक कमांड डबरा में परीक्षा कराई गई

कल दिनांक 11 मई 2024 प्रातः 7:30 बजे से प्रातः 10:30 तक कमांड गुना व अशोकनगर की परीक्षा होगी

कल दिनांक 11 मई 2024 को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक कमांड शिवपुरी में परीक्षा होगी

कल दिनांक 11 मई 2024 प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कमांड इंदरगढ़ में परीक्षा होगी

कल दिनांक 11 मई 2024 प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कमांड बड़ौनी में परीक्षा होगी

कल दिनांक 11 मई 2024 दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक कमांड भांडेर में परीक्षा होगी








Vardi Fees
Camp Fees
Medical Fees
Other Fees

अखण्ड हिन्द फ़ौज संस्थापक : भरत शरण राजोरिया
अखण्ड हिन्द फ़ौज की स्थापना : 31 July 2023
अखण्ड हिन्द फ़ौज का कार्यक्षेत्र : सम्पूर्ण भारत



अखण्ड हिन्द फ़ौज वर्ष में निम्लिखित कार्यक्रम का आयोजन करता है |

  1. साप्ताहिक परेड
  2. प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर
  3. घोष प्रशिक्षण शिविर
  4. सामाजिक कार्य शिविर
  5. भ्रमण शिविर
  6. विशेष प्रशिक्षण शिविर
  7. पैंथर कमांडो शिविर
  8. साहसिक कार्य शिविर
  9. राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षण शिविर

नोट : अनुशासनहीनता करने पर या कोई अनैतिक कार्य करने पर संगठन से निष्कासित किया जाएगा और वर्दी जमा कर ली जाएगी |

परिचय / Introduction:

परिचय अखंड हिंद फौज एक सामाजिक संगठन है जो इस देश के लिए समाज के लिए आगे बढ़ते हुए राष्ट्र की सेवा का कार्य करता है अखंड हिंद फौज का उद्देश्य समाज में देशभक्ति छात्रों का निर्माण करना उनको आत्मनिर्भर बनाना एवं उनके समूह के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना सैन्य जीवन का अनुभव करना एवं प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करना संगठन का मूल उद्देश्य है जिसका पंजीयन क्रमांक MP09602023A12204984 है | यह संगठन राष्ट्र कार्य के लिए तन मन से समर्पित रहता है |

क्रियाकलाप:

अखंड हिंद फौज में 12 से 17 साल तक के बच्चों को प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण जूडो कराटे बल्ली बैलेंस सुरंग से निकलना नदी या जलाशय को पार करना पहाड़ों पर चढ़ना उनकी साप्ताहिक परेड करवाना घोष वर्ग आयोजित कर , रण संगीत का ज्ञान देना टूर कैंप के माध्यम से देश का पूरा भ्रमण करना ऐतिहासिक एवं सामाजिक और धार्मिक स्थलों पर ले जाना बॉर्डर एरिया को दिखाना सैनिक रीति नीति को समझाना , पौधारोपण कार्यक्रम करवाना सिखाता है वहां शासन प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग भीड़ नियंत्रण एवं सामाजिक कार्य करना एवं अन्य तमाम प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जिसमें समाज और राष्ट्र का हित हो बच्चों द्वारा कार्यक्रम कर उनके सर्वज्ञ विकास के लिए कार्य किया जाता है |

हमारे विचार
आज के वर्तमान प्रवेश में जिस प्रकार बच्चों में नौकरी पाने की होड़ ओर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है यह भारतीय शिक्षा पद्धति के कारण हुआ है जबकि आज राष्ट्र के लिए सर्वप्रथम अगर किसी पूजा की आवश्यकता है तो वह राष्ट्र देवता की पूजा की आवश्यकता है क्योंकि राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तभी हमारा प्रदेश सुरक्षित रहेगा, हमारा जिला सुरक्षित रहेगा, हमारा गांव घर सुरक्षित रहेगा, हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा और हम स्वस्थ रहेंगे यदि राष्ट्र सुरक्षित नहीं होगा तो कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता | इसीलिए अखंड हिंद फौज अपने कार्यक्रमों के माध्यम से ऐसे राष्ट्रभक्त युवाओं का निर्माण करना चाहती है जो जीवन में जहां भी रहे चाहे वह किसी भी जगह हो, चाहे वह डॉक्टर हो , चाहे वह फौजी हो , चाहे वह पुलिस डिपार्टमेंट में हो ,या वह देश के किसी भी विभाग में काम करें लेकिन समाज के प्रति राष्ट्र के प्रति उनकी भावना सदैव सकारात्मक रहे ऐसा प्रयास संगठन का हमेशा रहा है और बना रहेगा हम बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जूडो कराटे एवं ड्राइविंग, कंप्यूटर ज्ञान एवं कई ऐसे अभ्यास करते हैं जिससे छात्र आत्मनिर्भर बन सके अतः राष्ट्र निर्माण हेतु अखंड भारत की संकल्पना जो हमारे पूर्वजों ने ली थी उसको पूर्ण करने के लिए हमारे छात्र एवं समाज के सभी जन मिलकर राष्ट्र के लिए कार्य करेंगे इसी अपेक्षा के साथ
आपका
भरत शरण राजोरिया
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड हिंद फौज


अनुरोध
आज हमारा समाज राष्ट्रवाद पर ना चलकर जातिवाद ,क्षेत्रवाद, धर्मवाद, उग्रवाद नक्सली और न जाने कितने वादों से घिरा हुआ है आज देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा दोनों पर खतरा बना रहा है इस विषम परिस्थिति में राष्ट्र के युवाओं को बुजुर्गों को और हमारे आगे आने वाली नई पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की आवश्यकता है अखंड हिन्द फ़ौज ऐसे राष्ट्र प्रेमी युवाओं का निर्माण करेगा सर्वप्रथम इस राष्ट्र के लिए जिएंगे और राष्ट्र के लिए कार्य करेंगे दूसरे नंबर पर उनके लिए कोई कार्य नहीं होगा इसी अनुरोध अपेक्षा के साथ
आपका
निर्भय सिंह यादव
उपाध्यक्ष
अखंड हिंद फौज

तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे ऐसी भावना को लेकर निरंतर राष्ट्र के लिए चलते जाना चरैवेति चरैवेति की कामना लेकर निरंतर राष्ट्र मार्ग पर चलते जाना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए और हम उद्देश्य जरूर पूर्ण करेंगे
निर्मला देवी
सचिव
अखंड हिंद फौज

राष्ट्रराय स्वाहा जिस प्रकार भामाशाह ने इस देश और राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्य न्योछावर कर दिया था | इस देश में कर्ण जैसे दानवीर हुए हैं उन्होंने मरते मरते भी दान देने की आदत ना छोड़ी हो इस तरह से हम भी तन मन धन से समर्पित रहेंगे
वैभव कुमार पुरोहित
कोषाध्यक्ष
अखंड हिंद फौज

इस देश की प्रकृति ने संस्कृति ने एवं यहां तक की हर फूल पेड़ सूर्य चंद्रमा पृथ्वी आकाश सारी प्रकृति हमें कुछ ना कुछ देती है राष्ट्र हमें सब कुछ देता है तो हम सबका भी कर्तव्य बनता है कि हम भी राष्ट्र के लिए कुछ करें राष्ट्र को ही सर्वोपरि माने हमारा भारत देश एक जीता जागता राष्ट्रपुरुष हे | हम सबको उसकी आराधना करनी चाहिए |
लव कुश गुप्ता प्रबंध ट्रस्टी
अखंड हिंद फौज